आज हम आपके लिए फिर से वनप्लस कंपनी की ओर से आने वाली एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन लेकर के आ चुके हैं जिस्म की कम कीमत में 12GB RAM, 7100mAh की बैटरी और 80W तक का fast charger देखने को मिल जाता है।

दरअसल आज हम आपके हाल ही में लॉन्च की गई OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने वाला हूं इस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
OnePlus Nord CE5 5G के Display
सबसे पहले स्मार्टफोन के डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो कंपनी की ओर से स्मार्टफोन में 6.77 inch की FHD Plus AMOLED Display का प्रयोग किया गया है।
यह डिस्प्ले 1080 * 2393 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है जिसमें 1500 nits की brightness और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
OnePlus Nord CE5 5G के Processor
शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Apex Octa core processor दिया गया है।
जो एंड्रॉयड v15 पर काम करता है। जबकि लंबी बैटरी बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 7100mAh की बैटरी और 80W का fast charger भी मिल जाएगा।
OnePlus Nord CE5 5G के Camera
OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी की बात करी जाए तो इसमें dual camera setup दिया गया है जिसमें की 50MP का 20x डिजिटल जूम वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलता है।
और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वही सेल्फी के बात करें तो इसके फ्रंट में 16MP का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
OnePlus Nord CE5 5G के Price
अगर आप भी सस्ते कीमत पर एक प्रीमियम 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो इस वक्त आपके लिए OnePlus Nord CE5 5G स्मार्टफोन अच्छा विकल्प होगा। वर्तमान समय में Flipkart पर 8GB RAM +128GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹24,999 होने वाली है।